कैमरे की निगरानी में होगा नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया का नामांकन

0
256
  • कल 17 अप्रैल से होगा नामांकन
  • प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
  • असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

बागपत: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत तहसील पहुंचकर नामांकन कक्ष का जायजा लिया और बैरिकेडिंग व्यवस्था देखी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होगी तहसील परिसर में प्रत्याशी जल नामांकन करने के लिए आएगा तभी से वह कैमरे की निगरानी में रहेगा नामांकन करते समय प्रत्याशी के साथ 4 लोग ही नामांकन कक्ष में जा सकते हैं जिसमें 1प्रत्याशी, 1 प्रस्तावक,1 एजेंट,1 अन्य व्यक्ति नामांकन कक्ष में आ सकता है नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023से बागपत जनपद के तीनों तहसीलों में प्रारंभ हो जाएगी।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने खेकड़ा तहसील में बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया फॉरेन एसडीएम को गेट पर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए जिससे कि नामांकन प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में संपन्न हो सके उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर लिया जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी के कड़े निर्देश है कि अफवाह फैलाने वालों पर और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here