Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने सरूरपुर कला में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई

Must read

  • जनपद में किसान बंधुओं को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या
  • अन्नदाता का जिलाधिकारी ने किया उत्साह वर्धन

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: आज जिलाधिकारी राज कमल यादव ने तहसील बागपत के ग्राम सरूरपुर कलां में गेहूं क्रॉप कटिंग किसान प्रमोद कुमार पुत्र शिव कुमार के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई, जिसमे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2022-23 मौसम में फसल कटाई प्रयोगो का विवरण किसान प्रमोद शर्मा दा हाईवे किंग रेस्टोरेंट के पीछे के खेत में प्लाट उपज में 43.25बर्ग मीटर में फसल कटाई का प्रयोग किया गया। जिसमें P:1-23.500 किग्रा.P:2-20.00. किलोग्राम गेंहू निकला। उन्होंने कहा किसानों की फसल जनपद में पूर्ण तरीके से तैयार हो चुकी है और किसानों ने फसल की कटाई कार्य ब्रह्द स्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2125रुपए प्रति कुंतल है जिसका किसान भाई मूल्य प्राप्त कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए जिला खाध विपणन अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, सांख्यिकीय अधिकारी सौरभ गुप्ता, लेखपाल मोहित तोमर, रा. नि.सूर्य प्रताप, बीमा प्रतिनिधि मनोज कुमार, ग्रामप्रधान आशीष शर्मा सहित किसान उपस्थित रहे।