Friday, January 24, 2025

फ़जलपुर प्रधान सुधीर राजपूत ने लखनऊ में लिया प्रशिक्षण

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: ग्राम पंचायत को मॉडल बनाने के लिए लखनऊ में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के फ़जलपुर ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत को संयुक्त निदेशक ने प्रमाण पत्र दिया।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत चयनित मॉडल ग्राम पंचायतों के प्रधानों का ओएसआर विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में 11 से 13 अप्रैल तक सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश भर से आये ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जनपद बागपत से फ़जलपुर गांव के प्रधान सुधीर राजपूत ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक प्रवीणा चौधरी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान गांव के विकास कार्यों की वर्ष भर की योजना को भी अंतिम रूप दिया गया। ग्राम प्रधान ने गांव के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया है। साथ ही ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की है।