हापुड़ : मारपीट के बाद पीड़ित को चौकी पर बैठकर फैसले का दबाव बनाना चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। एसपी ने थाना देहात की चौकी साइलो द्वितीय पर तैनात चौकी प्रभारी राजबीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव असौड़ा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में दारोगा ने पीड़ित पक्ष के व्यक्ति को ही चौकी पर बुलाया, जहां उसपर फैसला करने का दबाव बनाया गया। उसे काफी देर तक चौकी पर बिठाकर रखा गया।
मामले की शुरुआती जांच में दारोगा की अनियमितता सामने आई। इसके बाद दारोगा राजवीर सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। प्रकरण की जांच एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है। जांच के बाद दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों के भी चेतावनी दी है कि अगर कोई पुलिसकर्मी फरियादियों के साथ अमानवीय व्यवहार और रिश्वतखोरी में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved