Friday, January 24, 2025

जमनादास गुप्ता को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

Must read

बागपत। प्रमुख समाज सेवी जमनादास गुप्ता को सामाजिक व धार्मिक कार्यो के लिए नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया।
जमनादास गुप्ता मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं और फिलहाल वह दिल्ली में रहते हैं। वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। उनका सामाजिक व धार्मिक कार्यों में काफी योगदान रहता है। हाल ही में उन्होंने नगर के पक्का घाट मंदिर तथा परशुराम खेड़ा मंदिर बालैनी में भी काफी सहयोग किया है। जमनादास गुप्ता को यह सम्मान स्व नीरा अमृत के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्कर विपुल जैन ने प्रदान किया। नीरा अमृत वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की प्रिंसिपल रही है और सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने एनएस पब्लिक स्कूल काठा में भी काफी लंबे समय तक प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएं दी। कोविड काल में उनका निधन हो गया था। उनके पति रामसेवक शर्मा ने भी काफी लंबे समय तक सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मितली में प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया और सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्तमान में वह एनएस पब्लिक स्कूल काठा के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पुत्र डॉ हिमांशु शर्मा बिनोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस दौरान जमनादास गुप्ता के सुपुत्र अनिल गुप्ता व सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।