Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने 12 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने श्री दिगंबर जैन अतिथि भवन बागपत, श्री जैन इंटर कॉलेज बागपत, के.डी.आर.पब्लिक स्कूल सिसाना रोड बागपत, प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 कंपोजिट वि.क्षे.बागपत, अग्रवश महाराजा अग्रसेन धर्मशाला बागपत, मास्टर इंटरनेशनल प्ले स्कूल पुराना कस्बा बागपत, जाट भवन दिल्ली सहारनपुर रोड, जीवन ज्योति जूनियर हाई स्कूल बागपत, प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 बागपत विकास क्षेत्र बागपत, डा.अंबेडकर भवन पुराना कक्षा 1से 8 तक सिविलियन स्कूल बागपत, चौपाल चौहानान पुराना कस्बा बागपत, आज संवेदनशील , अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।