Friday, January 24, 2025

स्काउट गाइड से मिलती सेवा की प्रेरणा: डा.अनिल आर्य

Must read

  • स्काउट शिविर में छात्र-छात्राओं को सिखाया आपदा प्रबंधन

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के साथ विभिन्न गतिविधियां सिखाई गई।

जिवाना के गुरुकुल स्कूल में मीनार बनाती छात्राएं

शिविर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड प्रदेश सचिव डा.मनोज सिंधी ने बिना बर्तन के भोजन बनाना, तंबू, पुल, गेट एंड टॉवर निर्माण, एंबुलेंस के कार्यानुभव, आपदा प्रबंधन आदि सिखाया। छात्र-छात्राओं ने कई तरह की मीनार बनाकर आश्चर्यचकित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डा.अनिल आर्य ने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा का दूसरा नाम है। जब भी समाज में कोई आपदा आती है, तो स्काउट गाइड हर समय सेवा और सहायता के लिए खड़े रहते हैं। प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, योगाचार्य जितेंद्र आर्य, खेल प्रशिक्षक अश्वनी तोमर, अंशुल शर्मा, सोनिका राणा, मंजू तोमर, सविता, ऋषिपाल सिंह, सुनीता धामा आदि मौजूद रहे।