रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की घोषणा की

0
261
  • क्षेत्रीय संगठन महासचिव व‌ पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
  • राजू तोमर सिरसली को जिला मीडिया प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: स्थानीय निकाय के आसन्न चुनाव तथा 2024 के आमचुनाव में जीत का परचम फहराने को बेताब रालोद की भारी भरकम कार्यकारिणी की आज विधिवत् घोषणा कर दी गई। इस कार्यकारिणी में योग्यता, क्षेत्र, जात-बिरादरी सहित बड़े गांवों के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी तरजीह दी गई है।
रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने जनपद में मीडिया के बीच हर समय सक्रिय राजू तोमर सिरसली को जिला मीडिया प्रभारी बनाकर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया है। कार्यालय प्रभारी के रूप में ओमवीर तोमर, जिला कोषाध्यक्ष नरेश त्यागी के साथ-साथ 17 जिला उपाध्यक्ष 30 महासचिव और 35 जिला सचिव और 76 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
जैन अतिथि भवन में रालोद की विशेष बैठक में मुख्य अतिथि व‌ क्षेत्रीय संगठन महासचिव पूर्व विधायक दिलनवाज खान और जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिये। इस अवसर पर सभी ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने पर बल दिया तथा हरेक चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विद्यायक डा.अजय तोमर, कुलदीप उज्ज्वल, प्रमेन्द्र तोमर, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, सतेन्द्र मलिक, डा.योगेश जिंदल‌, सतीश चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रेणु तोमर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.जगपाल तेवतिया, मा.सुरेश राणा, नरेश तोमर, ठा.शेलेन्द्र सिंह, प्रेम सिह कश्यप, अमित चिकारा, बवली तोमर, मोहित मुखिया, एड.श्रीकान्त धामा, अमित जैन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here