Friday, January 24, 2025

हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार को बिनौली गांव में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम भी हुए। श्री कृष्ण मंडल सनातन धर्म शिव मंदिर में प्रधान उपेंद्र धामा, देवेंद्र कुमार वर्मा, रविंद्र वर्मा, सुरेश शर्मा, बिट्टू शर्मा, अनिल कुमार, नकुल शर्मा, कुलवीर धामा, लीलू चौहान, बिजेंद्र जड़ोदिया आदि ग्रामीणों ने हलवे के प्रसाद का वितरण कर भंडारे का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर मेन बाजार में राजीव गोस्वामी, राजकुमार वर्मा, मोनू वर्मा, सौरभ वर्मा, संदीप त्यागी, मास्टर सुनील कुमार, बिट्टू कश्यप, कृष्णपाल,अनिल भाटिया आदि ग्रामीणों ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर हनुमान चालीसा का पाठ व श्री हनुमान भजन संध्या आयोजित की जिसमें वीर हनुमान के जय जयकारों से पांडाल गूंज उठा। इसके उपरांत गांव में प्रसाद का वितरण किया गया।