Saturday, January 25, 2025

नेत्र शिविर में 400 रोगियों की हुई जांच

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के आर्य कन्या इंटर कालेज में वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के तत्वाधान व डा.के.एस.सोलंकी फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन हुआ, जिसमें चिकित्सकों ने 400 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की।
शिविर का शुभारंभ संयोजक मेजर जनरल डा.के.एस. सोलंकी ने किया। नेत्र सर्जन डा.एस.केसिंघल ने आसपास के गांवों से आए 400 नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां नि:शुल्क वितरित की। इस दौरान 50 रोगियों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया। जिनको ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद ले जाया गया। प्रबंधक योगेंद्र सोलंकी, प्रधानाचार्य तेजबीरी देवी, वीरेंद्र कुमार एडवोकेट, एस.के.शर्मा, के.के.उपाध्याय, अतुल त्यागी, विजय शंकर, वीर बहादुर, रंजीता, बेब रानी, प्रियांशी आदि मौजूद रहे।