महर्षि कश्यप की प्रतिमा हुई स्थापित

0
264
  • महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर होगी समाज की उन्नति

बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर गांव के कश्यप अतिथि भवन परिसर में रविवार को हुए कार्यक्रम में महर्षि कश्यप की प्रतिमा स्थापित की गई।
ग्रामीणों ने दोपहर को ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली। इसके बाद महंत धीरदास शास्त्री व नीरज शर्मा ने यज्ञ सम्पन्न कराया। मंत्रोच्चारण के साथ परिसर में प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में महर्षि कश्यप की प्रतिमाओं की स्थापना का उद्देश्य समाज के लोग महापुरुषों के बारे में जानकर जागृत करना है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवन से समाज को प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को जीवन मे आत्मसात करें। समाज की उन्नति के लिए शिक्षा के साथ राजनीतिक भागीदारी भी जरूरी है। ओमप्रकाश कश्यप के संचालन में हुए कार्यक्रम में कुसुम कश्यप, श्रीपाल कश्यप, श्रीओम कश्यप, किरण प्रधान, राकेश प्रधान, पाल चौधरी, इंद्रपाल, रमेश, जयपाल सिंह, कृष्ण कश्यप, भीमसेन कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here