- बड़ौत मेरठ मार्ग पर रही जाम की स्थिति
- मानवता व भलाई के कार्यो में बढ़-चढकर भाग लेने का अनुयायियों ने लिया संकल्प
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा के शाह सतनाम सिंह आश्रम में रविवार को डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के अवसर पर हुए कार्यक्रम में कई प्रांतों से आए अनुयायियों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर अनुयायियों ने मानवता भलाई के कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर हुई नामचर्चा में सेवादारों ने गुरु भक्ति से ओतप्रोत भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया। जननी सत्कार मुहिम के तहत 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किट दी गई। गर्मी के मौसम को मद्देनजर पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 175 मिट्टी के सकोरे वितरित गए, जिनमें पक्षियों के लिए रोजाना चोगा-पानी रखा जाएगा। सेवादार डा.पवन इंसा ने बताया कि बेपरवाह शाह मस्ताना महाराज ने 29 अप्रैल1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की। इस महीने को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी रूहानी स्थापना माह के रूप में मनाते हैं। पक्षी उद्धार मुहिम संबंधी डॉक्यूमेंट्री से पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए प्रेरित किया गया। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की चिट्ठी भी पढ़कर अनुयायियों को सुनाई गई। इस अवसर पर हुए भंडारे में लोगों ने प्रसाद लंगर ग्रहण किया। आयोजन में कई प्रांतों से आए हजारों अनुयायियों के वाहनों की भीड़ से बडौत मेरठ मार्ग पर जाम लगा रहा।