ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: डेरा सच्चा सौदा आश्रम के स्थापना दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष में बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में भंडारे व आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए अभी से ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से साध संगत का आना प्रारंभ हो गया है। आश्रम की मैनेजमेंट एवं उत्तर प्रदेश के 85 सदस्यों द्वारा इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी अपनी सेवा संभाल ली हैं। सफाई समिति के सेवादारों द्वारा सफाई अभियान चलाकर समस्त आश्रम परिसर को चमका दिया है।डेकोरेशन समिति के सेवादारों ने जगह जगह डेरा प्रमुख राम रहीम के आकर्षक स्वरूप होर्डिंग्स एवं रंग बिरंगी झंडी लड़कियों एवं झंडो से मार्गो को सजा रहे हैं। पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह-जगह पानी की स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। ट्रैफिक समिति के सेवादारों द्वारा वाहनों को पार्किंग में लाइन से खड़ा करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। लंगर सेवा समिति के सेवादार भाई-बहन अभी से ही भोजन एवं लंगर की व्यवस्था में लग गए हैं। साध-संगत के रुझान को देखते हुए लगता है यह भंडारा अद्भुत एवं व्यापक स्तर पर होगा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved