अनोखी पहल: माँ की याद में समाजसेवी ने तेरहवीं पर किया 91 पौधों का रोपण

0
252
तिलवाड़ा गांव में माँ की तेरहवीं पर पौधा विवरण करते हुए समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली: क्षेत्र के तिलवाड़ा गाँव में पर्यावरण रक्षक समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने अपनी माँ की तेरहवीं पर 91 पौधों का वितरण व रोपण किया।
समाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय की माँ कमला देवी का लगभग 90 वर्ष की अवस्था में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा दिन बुधवार तदानुसार 22 मार्च 2023 को स्वर्गवास हो गया था।
31 मार्च 2023 को आयोजित तेरहवीं शान्ति यज्ञ तथा शोक सभा के उपरांत उनकी याद में परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा 91 पौधों का रोपण व वितरण किया गया। समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा कि माँ ईश्वर का स्वरूप है, उसके बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है। पेड़-पौधों के प्रति माँ के स्नेह व घर के आँगन में खड़े 200 वर्ष से अधिक आयु के वट वृक्ष से मुझे निरंतर प्रेरणा व उर्जा प्राप्त होती रही है। माँ की तेरहवीं पर 91 पौधों का रोपण मेरे परिवार के लिए लिये सुन्दर स्मृति है।
पौधों के रोपण व वितरण के समय मुख्य रूप से रवि कुमार एडवोकेट, कैप्टन नरेन्द्र उपाध्याय, अजय संगल, सुभाष लोहान हरियाणा, अजय सिंह बिहार, विनोद भारद्वाज, सुभाष पहलवान, एम.पी.उपाध्याय, दुष्यन्त, सत्यपाल सिंह, मास्टर धनप्रकाश, सुनील आर्य, रामपाल, युवराज सुर्या उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, रवि कुमार हुड्डा, डा.वेदपाल आर्य सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here