Saturday, January 25, 2025

मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

Must read

बिनौली: फजलपुर सुंदरनगर के पर्ल ग्लोबल एकेडमी का शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले कनक, अदिति, विवान, अक्षिका, अक्षित, अनिरुद्ध, तृषा, वेदांशी, नव्या, वंशिका अरोरा व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम शुभम उज्ववल, द्वितीय अनिरुद राजपूत व तृतीय रही छवि को प्रबंधक नीरज राजपूत ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव राजपूत, रीटा, नवनीत, प्रियंका, कविता, सोनिका, दीपा आदि मौजूद रहे।