Friday, January 24, 2025

किसान का बेटा गौरव उज्ज्वल बना जज

Must read

बिनौली: सिरसलगढ़ गांव के किसान का बेटा गौरव उज्ज्वल दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर जज बन गया है, जिससे स्वजन व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
सिरसलगढ़ के लघु किसान सत्यवीर सिंह के छोटे पुत्र गौरव उज्ज्वल की प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के स्कूल में हुई। जहां से वर्ष 2013 में इंटर करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के डा.जाकिर हुसैन कालेज से वर्ष 2016 बीए(ऑनर्स) किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस स्थित ला सेंटर से वर्ष 2019 में एलएलबी किया। इसके बाद दिल्ली में रहकर कोचिंग में एडमिशन लेकर दिल्ली न्यायिक सेवा की तैयारी शुरू की। वर्ष 2022 में कठिन परिश्रम कर परीक्षा दी। पिछले 24 अप्रैल को 124 पदों के लिए परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा हुई। जिसमें गौरव की सामान्य वर्ग में 84 वी रैंक आई। दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन होने पर जहां स्वजन में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों व आसपास के गांवों से भी गणमान्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है। उधर गौरव ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता पिता के योगदान के साथ मेरठ कालेज से शोध कर रहे बड़े भाई सन्नी उज्ज्वल के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।