Friday, January 24, 2025

अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

Must read

  • बच्चों को पुरस्कृत कर दिया आशीर्वाद

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
खेकड़ा: अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा बागपत का आज वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ अर्वाचीन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर उमेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया।
कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा में ध्रुव, उन्नति, हनी, सौर्य, दिव्यांश, अरनव यादव, निर्जारा जैन, यश कुमार, नव्या धामा, छवि यादव, चारु, मानवी नैन,तनीषा पांचाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में इनाया, अर्जुन, विशेष, रिहान, अवंतिका, छवि, अनुष्का, समीर, मयंक, तनिका जैन, जीनत, आकांक्षा, मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में अवनि तेवतिया, वैष्णवी, खुशी, काव्या, आर्यन धीर, गुंजन, अरनव सोनी, तनवी, शगुन रावत, प्रिया यादव, सिमरन, आस्था, आरती तेवतिया, वर्षा सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य मीनाक्षी स्वामी डायरेक्टर उमेश शर्मा ने सभी बच्चों को मेडल, ट्रॉफी भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कहा कि विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलों पर विशेष सुव्यवस्थित ढंग से कार्य किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में हरिओम शर्मा, हर्ष धामा, सचिन धामा, जावेद, हर्ष पांचाल, कविता गोला, रेखा धामा, नीतू शर्मा, कोमल पाल, शिवानी धामा, प्रज्ञा धामा उपस्थित रहे।