संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

0
282
  • पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा
  • कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो सब कुछ पाना मुमकिन है

बागपत: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा बुधवार को नगर के यमुना पक्का घाट पर संसद की तर्ज पर आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अतिथियों के युवा संदेश से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने द्वीप प्रज्वलन कर किया।
पड़ोस युवा संसद में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने युवाओं की जिज्ञासा का मौके पर जवाब दिया जिसमे युवाओं ने पूछा कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करे जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी मेहनत और लगन को यूपीएससी की सफलता का मंत्र बताया और कहा कि उन्होंने यूपीएससी बिना किसी ट्यूशन के उत्तीर्ण की है जिसपर वक्ताओं ने खूब तालियां बजाईं। साथ ही युवा संदेश के अंतर्गत डीएम ने युवाओं को कर्तव्य की भावना विकसित करने का संदेश दिया और कहा कि विश्व में बदलाव लाने की शुरुआत स्वयं में बदलाव लाने से होती है इसलिए सदैव विकास से जुड़े रहे और विकास में सहभागी बने। साथ ही जनपद में विकास और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में भी युवाओं ने जिज्ञासा जाहिर की जिनके उत्तर जिलाधिकारी बागपत ने स्वयं दिए। सवालों के जवाब पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
वहीं केंद्र के स्वयंसेवक अमन कुमार ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर प्रत्येक माह बेमिसाल बागपत के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया, जिसको जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया और अपना सीयूजी नंबर भी साझा किया। वहीं वर्षपर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खेलकूद किट भी वितरित की गई।
वहीं जागरूकता सत्र के दौरान जी-20 में भारत की अध्यक्षता के महत्व पर बोलते हुए डा.उधम सिंह ने कहा कि इसमें असीम संभावनाएं है और जी-20 से निश्चित ही भारत का वैश्विक पटल पर अभ्युदय होगा। वहीं द्वितीय सत्र में जल प्रहरी श्री कृष्णपाल सिंह ने मिशन लाइफ के विषय में युवाओं को जागरूक करते हुए इको लिविंग का एंबेसडर बनने को प्रेरित किया। साथ ही वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय ईयर ऑफ़ मिलेट्स के अंतर्गत मिलेट्स के महत्व पर बोलते हुए मिलेट्स को अपने आहार में शामिल करने की भी अपील की। प्रश्नोत्तरी सत्र में स्वयंसेवक विहान चौधरी ने प्रश्न पूछे जिसका सही उत्तर देने पर पवन शर्मा, शादाब अली, सागर सरोहा आदि को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में साईकृपा म्यूजिकल ग्रुप और वोयज डांस ग्रुप ने भी मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांधा।मंच संचालन सूर्यांश यादव ने किया।
इस अवसर पर डीएफओ हेमंत सेठ, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभास राजपूत आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति युवा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here