Saturday, January 25, 2025

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Must read

  • यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की

बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज राज्य मंत्री केपी मलिक, जिलाधिकारी राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी एम.एल.व्यास व प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ ने यमुना नदी के तट पर गंगा/यमुना आरती की और दीपोत्सव किया। मंत्री ने कहा कि नदियों को साफ-स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए सभी अपना योगदान दें और पर्यावरण को शुद्ध रखें।
मंत्री ने कार्यक्रम की सराहना की और घाट पर हाट कार्यक्रम के अंतर्गत फूड फेस्टिवल, मोटे अनाज इन से निर्मित व्यंजनों स्थानीय उत्पादों, पाक कला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।