ब्यूरो चीफ, विकास बड़ग़ुर्जर
बड़ौत: नगर की गुड़ मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में जिला खेल सम्मान समारोह एव हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कबड्डी कोच विशेष तोमर एडवोकेट की देखरेख में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सचिव नरेंद्र सिंह और क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी द्वारा किया गया। जनपद के खिलाड़ियों को समान्नित किया गया, जिसमें यूपी योद्धा टीम के खिलाड़ी रोहित तोमर बडोली, सुमित तोमर मलकपुर, सागर पहलवान, लविश कुमार बिजवाड़ा, आर्यन तोमर बडोली, प्रिंस पंवार बड़ौत, विनीत उर्फ फोजी खेड़की, आकाश तोमर बिजरोल आदि को पूर्व विधायक डा.अजय तोमर, अनिल आर्य, अरुण तोमर उर्फ बॉबी, अश्वनी कुमार तोमर, गौरव बड़ौत आदि ने खिलाड़ियों को समानित किया। एडवोकेट विशेष तोमर कबड्डी कोच, अजयवीर कबड्डी कोच, राकेश कुमार कबड्डी कोच , अशोक कुमार कबड्डी कोच, समरपाल जोनमाना, मंशा मलकपुर, धर्मेंद्र कुमार, सोनू प्रधान, सतेंद्र कुमार, शर्वेश शर्मा, शोकिंदर उर्फ काला, वीरेन्द्र मास्टर, रौनक दांगी, नितिन उर्फ लीलू अजत उर्फ टीटू, संजय दांगी, निपुण सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved