Saturday, January 25, 2025

समाजसेवी कार्यो के लिए चंद्रपाल सिंह को किया गया सम्मानित

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। ग्राम सुन्हेड़ा में स्थित पंचायत घर में जनसुनवाई ग्राम चौपाल लगाई गई। इसमें विद्याचरण शुक्ला परियोजना निदेशक डीआरडीए बागपत, बाल गोविंद यादव खंड विकास अधिकारी ब्लॉक खेकड़ा, प्रवीन शर्मा एडीओ ब्लाक खेकड़ा, अजित सिंह ग्राम सचिव व सुरेंद्र सिंह पटवारी का आगमन हुआ। इन अधिकारियों ने सभी आंगनबाड़ी महिलाओं, गाँव की स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्राम प्रधान राजकुमार के साथ गाँव का निरीक्षण किया। इस दौरान समाजसेवी चंद्रपाल सिंह पंवार ने सभी अधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद सभी अधिकारियों ने भी चंद्रपाल सिंह पंवार के समाजसेवी कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित किया। इन कार्यो में विशेष सहयोग प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा व अनिल प्रजापति का रहा। साथ मे भूतपूर्व प्रधान सरदार सिंह, प्रेम सिंह, ब्रहमपाल भगत, राजीव व ओम सिंह तथा समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।