- मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव विधानसभा लखनऊ सहित जिलाधिकारी को भेजा पत्र
जानसठ। मुजफ्फरनगर जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को सूचना न देने का आरोप लगाते हुए खतौली विधायक ने प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव लखनऊ विधानसभा सहित मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी को लिखित पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्रीय जनता के अधिकारों का हनन भी बताया।
मिली जानकारी के अनुसार खतौली विधायक मदन भैया ने प्रेस नोट जारी कर जनपद मुजफ्फरनगर में जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचना न देने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर वार्षिक योजना 2022-23 की विकास संबंधी जिला योजना समिति की बैठक रविवार को दोपहर तीन बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत होना बताया गया। जिसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर कार्यालय द्वारा सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने के उद्देश्य से एक व्हाट्सएप के द्वारा कुछ समय पूर्व ही भेजा गया जो की नेटवर्क के कारण इस और प्राप्त नहीं हो सका जबकि सामान्य सूचनाएं तक एक विशेष डाक वाहक से या दूरभाष वार्ता कर 24 घंटे पूर्व भेजी जाती है। जिला योजना समिति की बैठक की सूचना बहुत ही अहम होने के बावजूद बैठक की सूचना नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण व अलोकतांत्रिक है। खतौली विधायक मदन भैया ने बताया कि जिला योजना समिति के वह सदस्य होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा बैठक की सूचना न देना काफी गंभीर विषय है। उन्होंने साफ कहा कि यह खतौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के अधिकारों का हनन माना जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव विधानसभा लखनऊ के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र भेजकर की हैं।