Sunday, January 26, 2025

राष्ट्र के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित करें: मदन भैया

Must read

  • राष्ट्र के निर्माण में गुर्जर समाज का सहयोग सर्वोपरि रहा: मलूक नागर

मुजफ्फरनगर: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस का आयोजन रोटरी क्लब सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद मलूक नागर, खतौली विधायक मदन भैया, मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा यशपाल पवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोरना उमा सिंह, संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रणवीर गुर्जर एवं अध्यक्षता डा.कलम सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि कार्यक्रम का विषय राष्ट्र निर्माण में गुर्जर समाज की भूमिका, यदि राष्ट्र निर्माण की बात होती है और उसमें गुर्जर जाति को सम्मिलित न किया जाए तो राष्ट्र निर्माण की बात करना बेमानी होगा, गुर्जर समाज सदैव ही राष्ट्रहित में काम करता रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए खतौली विधायक मदन भैया ने कहा कि हम तभी राष्ट्र के निर्माण में सहभागी हो सकते हैं जब हमारा समाज मजबूत हो। हम एक साथ चल कर आगे बढ़े और राजनीति के क्षेत्र में भी मजबूत हो तभी हम राष्ट्र निर्माण के लिए भी बेहतर रूप से काम कर पाएंगे। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज ही सर्वोपरि है। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना होगा, शिक्षित करना होगा। हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर बैठे हैं तभी हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुर्जर समाज की बहनों को भी समाज के लिए समय निकाल कर आगे आना चाहिए और अपनी भूमिका समाज में अदा करनी चाहिए। अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए डा.कलम सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अपने समाज के साथ-साथ हम राष्ट्र को भी मजबूत कर सकते हैं। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर, राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार मोतला, मीडिया प्रभारी मंगल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव नितिन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।