Monday, January 27, 2025

राष्ट्रीय जल दिवस सफलतापूर्वक मनाया

Must read

मेरठ: आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट में आज राष्ट्रीय जल दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया। दिन का विषय “भूजल, अदृश्य को दृश्यमान बनाना” रहा। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया और स्कूल में पौधों को पोषित व रोपित किया गया।
पौधे भूजल के प्रतिधारण के स्रोत हैं और जलस्तर बढ़ाने में मदद करते हैं। सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली। अनीता राणा, जनहित फाउंडेशन, ए.बी. इन बीईवी इंडिया लिमिटेड मेरठ, मेरठ वन विभाग के अधिकारी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.रीता गुप्ता, उपप्रधानाचर्या संतोष डोभाल, एडम ऑफिसर और इको क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में भूजल के मूल्य के बारे में श्रोताओं के मध्य जागरूकता पैदा की गई।