ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में नव संवत्सर के अवसर पर हवन का आयोजन कर नववर्ष का स्वागत किया गया। यजमान स्कूल प्रबंधक डॉक्टर अनिल आर्य ने कहा कि पाश्चात्य अंधानुकरण के कारण भावी पीढ़ी नव संवत्सर को भूलती जा रही है, जिसके लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।
यश ब्रह्मा जितेंद्र आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति सार्वजनिक है, जिसकी प्रमाणिकता प्रकृति में पतझड़ उपरांत नवीन कोपलें, पौधों में पुष्पों का खिलना, फसलों का पकना, समशीतोष्ण मौसम, दिन का बढ़ना, मौसम में उल्लासमय वातावरण के रूप में दिखाई देती है। इस अवसर पर प्रबंधक डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, सुनीता धामा, चंद्रवीर सिवाच, नितिन शर्मा, सुशील भाटिया, नैना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved