बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर गांव के अंबेडकर भवन परिसर में बुधवार को बसपा की गठित बूथ व सेक्टर कमेटियों का एक दिवसीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आहवान किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा ने सर्व समाज को राजनीति में हिस्सेदारी दिलाई। भाजपा से आज आमजन परेशान है। भाजपा ने चुनाव के समय किए गए किसी भी वायदे को पूरा नही किया। विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार तंत्र की साजिश के चलते मुस्लिम समाज को डराया गया तथा सपा से मुकाबला दिखाया गया। उन्होंने निकाय चुनाव में मजबूती से प्रत्याशियों को लड़ाने का आहवान किया। कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर पार्टी को मजबूत करें। देश की हुकूमत करने वालो ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को ईमानदारी से लागू नही किया। बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग पिछडो की लड़ाई लड़ी। पिछड़ों को आरक्षण कांसीराम व बसपा ने दिलवाया। बसपा ही सर्व समाज के हकों की लड़ाई लड़ रही है। बहन मायावती ने हर वर्ग के हितों के लिए कार्य किया है। अनिल गौतम के संचालन में हुई बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज सतपाल पेपला, जिलाध्यक्ष मांगेराम जाटव, मोहित जाटव, रवि जाटव, केवल गौतम, विक्रम भाटी, हाजी फिरोज, जय कुमार जाटव, ओमपाल राठी, इरफान पठान, राजू गौतम, शशिकांत प्रेमी आदि मौजूद रहे।