Saturday, January 25, 2025

बारहसिंघा हिरन को कुत्तों ने किया घायल

Must read

बिनौली: जौहड़ी गांव के जंगल मे एक ईंट भट्ठे के पास कुत्तों ने एक बारहसिंघा हिरण पर हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर इलाज कराया तथा वनकर्मियों को सौप दिया।
जौहड़ी गांव के जंगल मे दुर्लभ वन्य जीव बारहसिंघा को ईंट भट्ठे के पास कुत्तों ने दबोच कर गंभीर घायल कर दिया। आसपास कार्य कर रहे ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से बारहसिंघा को बचाकर पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन रक्षक मोहित चौधरी को ग्रामीणों ने घायल बारहसिंघा को सौप दिया। वनकर्मी उसे बड़ौत नर्सरी पर ले गए।