नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

0
279
बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में नेत्र शिविर का शुभारंभ करते इंस्पेक्टर

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने 205 रोगियों के जांच कर दवाइयां वितरित की।
शिविर का शुभारंभ गुरुकुल संस्थापक ब्रह्मचारी अतुल भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा.आशीष आर्य ने 205 नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की। इस दौरण 39 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 50 रोगियों को चश्में वितरित किए गए। शिविर में संयोजक संजय शर्मा, सोमपाल सिंह, किट्टू, सचिन तोमर, इंस्पेक्टर सलीम अहमद, राकेश जैन, सत्यप्रकाश गोयल, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, श्रवण जैन, विक्की जैन, क्षितिज कुलश्रेष्ठ, शिवानी, किरण, नेहा, रीटा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here