Sunday, January 26, 2025

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

Must read

  • रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू
  • 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार
  • मिशन रोजगार के अंतर्गत जनपद में दिए जा रहे युवाओं को रोजगार के अवसर
  • ऑफर लेटर पाकर युवाओं के खिले चेहरे

बागपत: आज जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में वृह्द रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा यह रोजगार मेले जो गांव को अफसर मिलेंगे जो प्रतिभाशाली युवा होंगे वे अच्छी कंपनियों में अपने टैलेंट से एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बागपत में समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी जनपद में रोजगार मेले लगवाए जाएंगे और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिससे कि युवा एक अपनी अच्छी आजीविका चला सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। युवाओं को रोजगार उनकी योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।
जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कहा आज गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, गुरुग्राम, बागपत से आई आज जैन डिग्री कॉलेज में 38 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें करीब 4011अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिए गए। जिसमें से कंपनी के योग्य 1044 अभ्यार्थियों का चयन किया गया और उनको ऑफर लेटर दिए गए। जिन्हें रोजगार मिला। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे।
जिलाधिकारी ने कहा व्यक्ति अपने कार्य को जितना अच्छा करेगा जितना अच्छा सीखेगा उसी कार्य से उसकी पहचान बनेगी और उसे नई-नई ऊंचाइयां मिलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा युवाओं अपना व्यक्तित्व, अपना चरित्र अच्छा रखें और ट्रेनिंग में व्यक्ति को जो सिखाया जाए उसे सीखे और हमेशा सीखने की ललक व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए जो ऐसा करते हैं वे अपने कार्य में उत्कृष्ट होते हैं। अपने नाम की एक अलग पहचान बनाते हैं। कार्य कोई भी हो व्यक्ति को मनोयोग से तत्परता के साथ अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए। प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.एल.व्यास, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई नीरज कुमार सहित कंपनी प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।