रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

0
297
सभापति पद पर निर्वाचित रामनिवास, उपसभापति पद पर निर्वाचित सुदेश देवी
  • बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव

बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद पर रामनिवास रंछाड व उपसभापति पति पद पर सुदेश देवी तितरौदा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि सभापति पर रामनिवास रंछाड व उपसभापति पद पर सुदेश देवी तितरौदा के ही नामांकन पत्र जमा हुए। जिसके चलते दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए। रामनिवास के सभापति बनने पर पूर्व प्रधान समरपाल सिंह, रामपाल हिलवाड़ी, मनोज डायरेक्टर, अशोक आर्य, उपेंद्र प्रधान, अखिलेश सौलंकी, बिजेंद्र सिंह, कुलवीर धामा, रामकुमार भगत, महिपाल सिंह भेड़िया, राहुल तोमर, मांगेराम, सुधीर तोमर आदि ने खुशी जताई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here