Sunday, January 26, 2025

बिजवाड़ा से रणवीर बने संचालक

Must read

विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ
बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के संचालक मंडल का चुनाव शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुआ।निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल मान की देखरेख में सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। जिसके बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें बिनौली के वार्ड न.-आठ से पूर्व विधायक त्रिपाल धामा के भतीजे प्रशांत ने 43 मतों से अपने प्रतिद्वंदी नीरज को हराया। बिजवाड़ा के वार्ड न.-सात से रणवीर सिंह ने अपने प्रतिद्वन्दी ब्रजेश को 117 मतों से हराया। जिवाना गुलियांन के वार्ड तीन से सुनील ने अपने प्रतिद्वन्दी जयप्रकाश को 121 मतों से हराया। कमाला के वार्ड एक से मांगेराम ने प्रेमचंद को 39 मतों से हराया। दरकावदा के वार्ड चार से कालूराम ने सतेंद्र को 50 मतों से हराया।