Sunday, January 26, 2025

डा.अनिल आर्य ने किया नवनियुक्त एसपी अर्पित विजयवर्गीय का स्वागत

Must read

विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ
बागपत। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना बागपत के निदेशक डा.अनिल आर्य ने बागपत के नव नियुक्त एसपी अर्पित विजयवर्गीय को फूल बुग्गा व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया।
डा.अनिल आर्य ने नवनियुक्त एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में बागपत जनपद अपराध मुक्त होगा और लोगों की सभी समस्याओं का वह प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे। शासन ने बागपत के निवर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन का बिजनौर में एसपी के पद पर तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर में एएसपी के पद पर तैनात अर्पित विजयवर्गीय को प्रमोशन देकर बागपत का नया एसपी बनाकर भेजा है। उन्होंने बागपत आकर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया। अनिल आर्य ने नए एसपी को अपना हर तरीके से सहयोग देने का आश्वासन दिया है।