मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग में चल रहे वन वीक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन किया गया। समापन समारोह की मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीपा शर्मा ने ऑनलाइन मंच पर उपस्थित समस्त रिसोर्स पर्सन तथा समापन समारोह में आए उच्च गणों प्रोफेसर एचएस सिंह वाइस चांसलर मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर, प्रोफेसर सुरक्षा पाल प्रोफेसर एमेरिटस एंड एडवाइजर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ, प्रोफेसर एसपी सिंह भूतपूर्व डब्ल्यूएचओ फेलो रिटायर्ड हेड महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी, प्रोफेसर मयंक उदय चराया रिटायर्ड प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, प्रोफेसर मंजू सिंह प्रोफेसर एंड हेड बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की उप समन्वयक डाॅ वत्सला तोमर ने सभी अतिथियों को अपने विचार बताने के लिए आमंत्रित किया।
प्रोफेसर एस.डी शर्मा ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅक्टर नवनीत शर्मा ने पूरे सप्ताह चले फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में देश के 16 राज्यों से जुड़े 120 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और 14 विश्वविद्यालयों के विद्वान गणों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उप समन्वयक डाॅ सुरभि सिंघल, हेड डिपार्टमेंट ऑफ बाॅटनी आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved