ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बिनौली ग्राम प्रधान पति उपेंद्र धामा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव की साफ सफाई के लिए दो कचरा गाड़ी उपलब्ध करा दी है। यह कचरा गाड़ी गांव के गली मोहल्ले में घूम कर हर रोज कचरा इकट्ठा करेगी। उसके बाद गांव के निर्धारित कूड़ा स्थल पर डालेगी। ग्राम प्रधान उपेंद्र धामा ने कचरा गाड़ी की चाबी देकर गांव की सफाई के लिए रवाना करते हुऐ कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब का यह कर्तव्य है, कि हम सभी अपने देश व गांव को भी साफ सुथरा रखें। हमारे जीवन में शारीरिक मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है, उतनी ही आवश्यकता है, हमारे आसपास साफ-सफाई रखने की। इसलिए सभी ग्रामीण एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर गांव की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रमुख समाज सेवी गगन धामा ने ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा द्वारा गांव की स्वच्छता के लिए उपलब्ध कराई गई कचरा गाड़ी को लेकर उसकी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह कूड़ा इधर उधर ने फेंक कर,केवल कचरा गाड़ी में ही डालें। गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर कचरा गाड़ी में बने निर्धारित बॉक्स में ही डालें ताकि यदि गांव स्वच्छ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे गांव के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से इस कार्य को सफल बनाया जा सकता है। इस दौरान चालक विनोद बाल्मिकी, कपिल, रजनेश, प्रधान उपेन्द्र धामा, कुलवीर धामा, देवेंद्र चौहान,विजय धामा, गगन धामा, सुनिल शर्मा, प्रदीप सोती, अशोक धामा,सोरज धामा, विनती धामा, अजीत धामा, लीलू चौहान आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved