सांसद शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारियां हुई शुरू

0
278
जौहड़ी शूटिंग रेंज पर पत्रकारों से वार्ता करते आयोजक डॉ.राजपाल सिंह
  • जौहड़ी की बीपी सिंघल रेंज पर नौ मार्च से होगा आयोजन

बिनौली: जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर तीन दिवसीय सांसद निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन संयोजक जौहड़ी राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ.राजपाल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि रेंज पर नौ मार्च से ग्यारह मार्च तक सांसद निशानेबाजी चैंपिनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष आलोक गर्ग व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह संयुक्त रूप से करेंगें। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व एडीजी प्रेम प्रकाश रहेंगें। विजेता निशानेबाजों को सांसद व यूपी राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह यादव व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन महासचिव जीएस सिंह पुरस्कृत करेंगें। उन्होंने बताया कि आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शूटर भाग लेंगे। आयोजन के मदद्देनजर रेंज पर नए टारगेट व लाइट लगाई जा रही हैं। इसके अलावा कई जगह बैनर व होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं। दूर से आने वाले शूटरों व प्रशिक्षकों के खानपान की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, सोहनपाल प्रधान, आशू तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here