ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली डॉ बिजेंद्र कुमार ने तेड़ा की हरिजन चौपाल से हरी झंडी दिखाकर किया। एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया ओर गांव में इसका प्रचार प्रसार किया। इसके अलावा गांव तेड़ा, तितरौदा, फजलपुर सुंदरनगर बिजवाड़ा में भी एलईडी की माध्यम से ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के लिए जागरूक किये। अभियान को धीरज, भोपाल , मनोज , कपिल , प्रदीप महेन्द्र सिंह , सतपाल , प्रदीप, मुकेश, सतीश आदि ग्रामीणों ने ध्यान पूर्वक सुना।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved