मेरठ : जनपद मेरठ में ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधानों के मध्य एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में किया गया। जैसे सभी को अवगत ही है कि मेरठ जनपद स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अंतर्गत ओoडीoएफo प्लस में प्रवेश कर चुका है तथा क्रिकेट मैच का आयोजन का उद्देश्य भी ग्राम पंचायतों में ओoडीoएफo प्लस अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में तैजी लाने, साथ ही ग्राम प्रधानों एवम ग्राम सचिवों में एकता की भावना को जागृत करने के लिए किया गया। जिसके लिए 3-3 विकास खंडों की कुल 4 टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमे फाइनल मैच टीम एसएसडी (सरधना,सरूरपुर खुर्द, दौराला) एवम पीएचएम (परीक्षितगढ़,हस्तिनापुर, मवाना) के बीच खेला गया।
विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गुब्बारे उड़ाकर मैच का शुभारम्भ किया। फाइनल मैच टीम एसएसडी द्वारा जीता गया, जिसमे विजयी टीम को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved