ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: सरूरपुर कला के प्राथमिक विद्यालय न.दो में शनिवार को जन सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवियों ने स्कूल में बच्चों के लिए पंखे स्पीकर, कापी, ज्योमेट्री बॉक्स, बोर्ड, अलमारी आदि प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी र्कीति नैन ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए जनसहभागिता व जागरूकता जरूरी है। विशिष्ट अतिथि
समाजसेविका एसपी की पत्नी प्रतीक्षा सिंह जादौन ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की महती आवश्यकता है। जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सहभागिता कर सकें। इस दौरान आतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में धीरज उज्जवल, जगबीर सिंह, ग्राम प्रधान राकेश देवी, राजू तोमर सिरसली, श्यौदान सिह, कृष्णपाल, सुभाष नैन, सचिन पंडित, बबीता नैन, रेनू सिंह, प्रधानाध्यापक रीना रानी, अनीता, ज्योति, अर्पणा त्यागी कोमिल आदि मौजूद रहें।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved