Monday, April 22, 2024

परीक्षा पे चर्चा 2023:पीएम मोदी ने दी सलाह, एक बल्लेबाज की तरह प्रेशर से दूर रहकर गोल पर फोकस करें स्टूडेंट

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनुअल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। पीएम ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। तनाव और परीक्षा से संबंधित पढ़ाई जैसे मुद्दों के बारे में छात्रों से बात करते समय पीएम ने कहा कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। माता-पिता को सामाजिक स्थिति के कारण बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा में अनुचित व्यवहार के इस्तेमाल के खिलाफ भी दृढ़ता से बात की। उन्होंने कहा कि नकल से किसी को एक या दो परीक्षाओं में मदद मिल सकती है, लेकिन जीवन में लंबे समय में नहीं।
स्टूडेंट शॉर्टकट कभी भी न अपनाएं
पीएम ने कहा कि शॉर्टकट कभी न अपनाएं। छात्रों की कड़ी मेहनत उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में हमेशा मदद करेगी। छात्रों को कभी-कभी उन पर पड़ने वाले दबाव का विश्लेषण करना चाहिए ताकि यह देखा जा सके कि कहीं वे अपनी ताकत को कम तो नहीं आंक रहे हैं। वहीं परिवार के सदस्यों की उम्मीदें होना स्वाभाविक है लेकिन अगर उन्हें सामाजिक वर्ग या स्थिति के बारे में चेतना से जोड़ा जाए तो यह गलत है।
38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह बल्लेबाज भीड़ से चौके-छक्के की आवाज को नजरअंदाज करते हुए अपनी ओर फेंकी गई गेंद पर ध्यान देता है, उसी तरह छात्रों को भी अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इस वर्ष “परीक्षा पे चर्चा” में भाग लेने के लिए रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 15 लाख पंजीकरण अधिक हैं।

Latest News