Monday, January 27, 2025

आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से की मुख्यमंत्री की घोषणा एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक

Must read

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में रखा जाये विशेष ध्यान: आयुक्त

मेरठ: सोमवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की वर्चुअल माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त महोदया द्वारा विभिन्न विभागो की निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखा जायें।
जनपद के हस्तिनापुर में राजकीय डिग्री कालिज का निर्माण, हस्तिनापुर में हिसटोरिकल/ओरनामेंटल गेट का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कपसाड, चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग (गंगनहर की दायीं पटरी) के नवनिर्माण चौडीकरण/सुदृढीकरण कार्य, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट स्टेडियम में अत्याधुनित शूटिंग रेंज का निर्माण, छतरी वाले पीर से घंटाघर किशनुरी होते हुये ओडियन नाले तक मार्ग चौडीकरण का कार्य, ग्राम नंगलापातू (खरखौदा) में प्रस्तावित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य, पांचली खुर्द में मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण कार्यों आदि कार्यों की समीक्षा कर सीडीओ को सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा बुलंदशहर के हबीबपुर (खुर्जा) में राजकीय आईटीआई भवन का निर्माण कार्य, नोएडा में 220 केवी उपकेन्द्र तथा संबंधित विद्युत लाईन, हापुड के कुलपुर (गढमुक्तेश्वर) में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण, बाबूगढ के राजकीय आलू केन्द्र में मीटिंग हॉल तथा ट्रेनिंग हॉल, बुलंदशहर के अनूपशहर में न्यायालय कक्ष, बुलंदशहर तथा बागपत में आईटीआई की स्थापना, बागपत में एसटीपी का निर्माण, गाजियाबाद तथा हापुड में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, बुलंदशहर में कल्याण सिंह मेडिकल कालेज, गाजियाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किग का निर्माण आदि कार्यों में तेजी लाये जाने हेतु जनपद के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित मंडलीय अधिकारी, संबंधित कार्यदायीं संस्था तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित रहे।