ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना गुलियान के आर्य कन्या इंटर कालेज में गुरुवार को शैक्षिक गोष्ठी हुई। जिसमें शिक्षाविदों ने युवा पीढ़ी को योग व संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए बल दिया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ओंकार सिंह ने कहा कि माता पिता के साथ गुरु हमारा पथ प्रदर्शक होता है। योग को जीवन मे आत्मसात करने से बेटियां स्वस्थ और संस्कारयुक्त शिक्षा से सक्षम बनेंगी।
डीआईओएस रविंद्र सिंह ने कहा कि जो योग के मार्ग पर चलता है, उसको जीवन मे अपेक्षित सफलता मिलती है। जीवन मे ऊंची अच्छी सोच रखने से लक्ष्य प्राप्त होगा। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, वेलकम गीत, ये मेरा इंडिया, नाटिका सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया। ब्रह्मचारी रामफल आर्य व योग प्रशिक्षक प्रीति आर्या के निर्देशन में छात्राओं ने जूडो कराटे, दंड, बैठक, लाठी चलाना व योगासनों के अभ्यास दिखाए। इस दौरान मेधावी छात्राओं को आतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। सुशीला के संचालन में हुई गोष्ठी में प्रबंधक योगेंद्र सोलंकी, प्रधानाचार्य तेजबीरी देवी, डॉ.देवेंद्र सोलंकी, नीरज नेगी, जयप्रकाश रूहेला, श्रीपाल धामा, रंजीता, वीर बहादुर, कुलदीप कौर, प्रियांशी, विजय सिंह, नत्थू सिंह आदि मौजूद रहे।