अमीनगर सराय में गरीब व बेसहारा लोगों को कराया भोजन

0
386

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। टू बी रिसॉल्वड वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपना घर आश्रम अमीनगर सराय में पहुँचकर शारिरिक व मानसिक रूप से विकलांग व बेसहारा लोगों को भोजन कराया।
इसके अलावा उन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल का भी वितरण किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने कहा कि गरीब व बेसहारा व्यक्तियों को भोजन कराना और उनकी देखभाल करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। समाज के सभी संपन्न परिवारों को इस तरह के पुण्य कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यो से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर टीम के सदस्य धीरेन्द्र तोमर, सोनू जैन, सुमित दांगी, विनोद जोगी, गौरव प्रधान आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here