Monday, January 27, 2025

सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के एमडी ने किया रमाला मिल का निरीक्षण, मिली खामियां

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
रमाला: सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के एमडी रमाकांत पांडे ने रविवार को शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने मिलकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
पूर्व चेयरमैन रविंद्र मुखिया ने कई बार मिल के अधिकारियो से शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसका विपरीत असर ये हुआ कि अधिकारियो ने किसानों का गन्ना ख़राब बता दिया। पुनः आठ दिसंबर को पूर्व चेयरमैन ने चीनी मिल एमडी को शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर एमडी ने चीनी मिल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और मशीनों की जांच में कई खामियां मिलने पर अधिकारियो को फटकार लगाई। उनको आदेश किया की किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नही होनी चहिए। उन्होंने मिल प्रबंधक को किसानों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए।

सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के एमडी ने किया मिल का निरीक्षण

उन्होंने गन्ना तौल करने वाले कांटे चेक किए, जो सही मिले। चीनी मिल में गन्ना लेकर आ रहे ट्राले व बुग्गियों को चेक किया, जो साफ मिला। उन्होंने उत्तम ग्रुप के अधिकारियों को मिल में हो रही जगह जगह लिकेज को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। चीनी मिल को लाभ पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर चीनी मिल प्रबंधक आबाद असलम, पूर्व चेयरमैन रविंद्र मुखिया, धर्मपाल, नरेश ठेकेदार, सुरेंद्र प्रधान रमाला, राजबीर सिंह, अशोक चौहान किरठल, रामबीर सिंह, सुमित आलम, बिजेंद्र मुखिया आलम, हरबीर आदि मौजूद रहे।