Monday, January 27, 2025

जन्मदिन की वर्षगांठ पर आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने भेंट किया पौधा

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: क्षेत्र के गाँव पिचौकरा में नन्हीं गुड़िया परी चौधरी के जन्मदिन पर आँखें की पर्यावरण संरक्षक वाणी चौधरी व विकास कुमार बड़गुर्जर ने पौधा भेंटकर प्रतिवर्ष जन्मदिन की वर्षगाँठ पर पौधा रोपण का संकल्प दिलाया।
विकास बड़गुर्जर ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है। वृक्षों के अंधाधुंध कटान से भविष्य पर संकट के बादल मडरा रहे है। इसीलिए पेड़-पौधों के प्रति समर्पित होकर पर्यावरण की रक्षा का दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विपिन चौधरी, सुभम, अंकुर, अनुज, रंजीत सिंह, आरती, संजू, गीता देवी, मनीषा, लवी, मोना, अन्ना, सिवांश, बादल सैन आदि उपस्थित रहे।