अपर जिलाधिकारी ने किया बागपत शहर का भ्रमण

0
313
अपर जिलाधिकारी ने शहर में शांति व्यवस्था के दिए निर्देश
  • थाना संपूर्ण समाधान दिवस बागपत में 10 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर एक का निस्तारण
  • शहर में शांति व्यवस्था के दिए निर्देश

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: शनिवार को जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस बागपत में जन सामान्य की शिकायत सुनी और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लेखपाल, कानूनगो को चकरोड मेड़बंदी संबंधित मामलों आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की ज्वाइन टीम ऐसे मामलों का निस्तारण कराएं और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं थाना संपूर्ण समाधान दिवस में आज 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को बागपत शहर का भ्रमण किया और आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को शांति रूप से कराए जाने के संबंध में संबंधित से अपील की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में अफवाह फैलाते हैं, ऐसे व्यक्तियों की तत्काल सूचना दी जाए। उन्होंने जिन व्यापारियों ने अत्यधिक अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा शहर में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगरपालिका की टीम निरंतर साफ-सफाई के प्रति अलर्ट रहे शहर में कूड़ा नजर नहीं आना चाहिए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here