यश तोमर ने जीता रजत पदक, नार्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप में पाई उपलब्धि

0
342
जिवाना के गुरुकुल स्कूल में पदक विजेता शूटर को पुरस्कृत करते शिक्षक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: मेरठ में हुई सीएबीएसई नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र यश तोमर ने रजत पदक जीता। पदक विजेता छात्र को स्कूल में पुरस्कृत किया गया।
मेरठ के डीपीएस पब्लिक स्कूल में छह से नौ नवंबर तक सीबीएसई की नार्थ जॉन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड व पश्चिमी यूपो के सीबीएसई के विद्यालयों में अध्ययनरत निशानेबाजों ने भाग लिया। गुरुकुल स्कूल के कक्षा दस के छात्र यश तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल सब जूनियर पुरुष वर्ग स्पर्धा में 380/400 अंक लेकर रजत पदक हासिल किया। जबकि स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा अक्षिता तोमर ने इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में रजत पदक जीता। पदक विजेता को स्कूल में हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर, डॉ. सुनील आर्य, सुशील वत्स, खेल प्रशिक्षक अश्वनी तोमर, चंद्रवीर सिवाच, नितिन शर्मा, जितेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here