Monday, January 27, 2025

दोघट में बेसहारा गौवंशी को गौशाला मे संरक्षित किया

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
दोघट: नगर में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी राजकमल के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार को अभियान चलाया गया। अभियान में बेसहारा पशुओं को पकड़ कर नगर पंचायत कर्मियों ने गौशाला भेज दिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी मनीष चौधरी ने बताया कि नगर में आवारा पशु आम जनता के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। आए दिन इनके झुंड सड़को पर दिखाई देते है जोकि बड़ी दुर्घटना को दावत देते है तथा पूर्व में नगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन्ही आवारा पशुओं के कारण नगर के कई लोगो की जाने भी जा चुकी है।

अधिशासी अधिकारी मनीष चौधरी ने शुक्रवार को अभियान चलाकर बेसहारा पशुओं को गौशाला भिजवाया

भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो तथा नगरवासियों के सुरक्षा के लिए इस तरह का अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है। ताकि बेसहारा पशु किसान भाइयों की फसलों को नुकसान ने पहुंचाए, अब गेहूं की बुवाई हो रही है तथा पशु पालकों को यह हिदायत दी जाती है की अपने पशुओं को बाधकर रखे यदि कोई पशु चिन्हित हो जाता है तो उसके मालिको के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।