मंडलायुक्त ने लाक्षागृह का किया भ्रमण

0
522

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार शाम बरनावा के लाक्षागृह का भ्रमण कर पुरावशेष देखे।
कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने लाक्षागृह पर मौजूद महाभारतकालीन प्राचीन सुरंग, मुगलकालीन गुंबद, प्राचीन दीवारें सहित अन्य पुरावशेष देखे। लाक्षागृह टीले के चारो ओर घूमकर भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्री महानन्द संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल की शिक्षण व्यवस्था, अध्ययनरत छात्रों की दिनचर्या, कक्षों व छात्रावास आदि की प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री से विस्तृत जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने गुरुकुल परिसर में ओपन जिम, शूटिंग रेंज व स्वच्छ पेयजल व्यवस्था कराने की मांग रखी। कमिश्नर ने इस बाबत डीएम को निर्देश दिए। इस दौरान डीएम राजकमल यादव, सीडीओ वीएन शुक्ल, इंस्पेक्टर सलीम अहमद, आचार्य संजीव, विजय कुमार भाईजी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here