रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार में झोकी ताकत

0
335

खतौली:उप चुनाव में रालोद सपा प्रत्याशी मदन भैया को जिताने के लिए रालोद कार्यकर्ता अपनी पूरी लगन और उत्साह के साथ जयंत चौधरी के निर्देशन में टीम बना कर कार्य कर रहे हैं और पूरी लगन से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कर हैडपंप के निशान पर वोट करने की अपील कर रहे हैं वही जैसे वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है कार्यकर्ताओं ने भी आपनी ताकत बढ़ा दी है दूसरे जिले के कार्यकर्ता रात में अलग अलग ग्राम पंचायतों में रुक कर प्रचार कर रहे हैं बागपत के रालोद कार्यकर्ताओं ने तो वहीं डेरा डाल दिया है और दिन रात प्रचार में जुटे हुए हैं ।

वहीं बागपत के रविन्द्र मुखिया, गगन धामा, संजय प्रधान, भूपेंद्र चौधरी  ने ग्राम पंचायत सठेडी में डोर टू डोर जाकर हैडपंप के पर्चे बाटे ओर लोगों से मिलकर मदन भैया को जिताने की अपील की ओर रात होने पर वहीं विश्राम किया गगन धामा ने कहा कि अब घर जाने का टाईम नही है हम सब कार्यकर्ताओं को यहीं रुक कर मेहनत कर घर घर जा कर जयंत चौधरी के निर्देशानुसार कार्य कर मदन भैया को जिताने के लिए लोगों को जागरूक करना है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here