पिचौकरा गांव के तालाब का होगा कायाकल्प

0
330

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: पिचौकरा गांव में श्मशान स्थल के पास स्थित तालाब का जल्द कायाकल्प होगा। जिसके लिए मंगलवार को मेरठ से आई टेक्निकल टीम ने सर्वे कर एस्टीमेट तैयार किया।

मेरठ से आई टेक्निकल टीम तालाब का सर्वे करते हुए

पिचौकरा गांव के बाहरी हिस्से में श्मशान स्थल के पास स्थित तालाब की लंबे समय से सफाई नही होने के कारण ओवरफ्लो होने से आसपास के रास्तों व बस्ती में जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है। समस्या के मद्देनजर ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ बिनोली ने तालाब की सफाई व खुदाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए मेरठ से आई टेक्निकल टीम के सिविल इंजीनियर मनोज कुमार व अंकित कुमार ने नापतौल कर तालाब का सर्वे किया। सर्वे टीम जल्द इस कार्य की लागत का एस्टीमेट तैयार कर ग्राम पंचायत को देगी, जिसके बाद तालाब का कायाकल्प हो सकेगा।
इस दौरान सचिव रविंद्र यादव, ग्राम प्रतिनिधि अनीस कुरेशी, जगशोरण चौधरी, विपिन कुमार, विकास, प्रदीप पंचाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here